Population : आबादी बहुत बड़ा कारण है । जो सिर्फ बेरोज़गारी को ही नहीं बलकि और भी बहुत से बुरे कारणों को जन्म देती है । बहुत बार माँ-बाप के बच्चे ज़्यादा होने के कारण उनकी income इतनी ना होने के कारण, वो अपने बच्चों की अच्छी परवरीश और अच्छी देखभल नहीं कर पाते । जिस कारण उनके बच्चे पढ़ाई में अच्छे ना होने के कारण और अच्छी जानकारी ना होने के कारण बेरोज़गारी की category में चले जाते हैं। और बेरोज़गारी उनको बुरी तरह से नशें और crime की तरफ ले जाती है ।Read More >>>
आबादी बढ़ने के कारण सिर्फ बेरोज़गारी ही नहीं, हमारा आने वाला भविष्य भी ख़राब हो रहा है । क्योंकि हर किसी को रहने के लिए घर तो चाहिए ही । तो इसके बदले में नई ज़मीन को खरीदना पड़ता है, पेड़ों को काटना पड़ता है । जो की दिन-बा-दिन हम अपने ही कामों से अपनी आने वाली पीढ़ी को, मौत के पास ले जा रहे हैं। इसलिए अगर आज इस आने वाली मुसीबत के बारे में ना सोचा गया । तो शायद हम किसी वक़्त इतनी बड़ी मुसीबत में चले जायेंगे की उस से निकल पाना कठिन हो जाएगा । Read More >>>
आप आज से यह प्रण कर लें की मैं जो भी करूँगा इस देश के भविष्य के लिए करूँगा। और अपने एक या दो बच्चों की अच्छी परवरिश करूँगा। और इतने बच्चों को जन्म नहीं दूंगा , जिनकी मैँ अच्छे तरीके से परवरिश नहीं कर सकता । नई ज़मीन को हमेशा खेती के लिए या बाग़ लगाने के लिए इस्तेमाल करूँगा। अपने पुराने घर के ऊपर ही अपने घर की नई building का निर्माण करूँगा। हमारे मुताबिक यही सब तरीके हैं। जो इस देश को और इसके लोगों को आने वाले बुरे समय से बचा सकता है ।
Kindly share your idea & any talent with us
CONTACT USOpp. Guru Nanak Dev Superspeciality Hospital, Goindwal Byepass, Tarn Taran, Punjab, India
+91 98763 - 40000
info@bestawarenessprogram.com
www.bestawarenessprogram.com
© Copyright 2016 Best Awareness Program, All Right Reserved